प्राकृतिक आपदा के चपेट में आने के बाद केरल के लोगों की ज़िंदगी बर्बाद हो गयी है। ऐसे समय पर सभी भारतवासी अपने स्तर पर कुछ न कुछ सहयोग करके केरल के लोगों की मदद कर रहे हैं। पूरे देश के लोग इस दुख की घड़ी में केरल के लोगों के साथ खड़े हैं, लेकिन वहीं देश की एक “ट्रोल आर्मी” इस संवेदनशील मुद्दे पर भी ओछी और घृणित हरकतें करने से बाज नहीं आ रही।
पूरा मामला कुछ इस प्रकार से है
दरअसल केरल में आपदा आने के बाद देश के सभी समाचार चैनलों पर खबरें दिखाई जाने लगीं और वाद-प्रतिवाद के शो चलने लगे। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इतने से सोशल मीडिया की “ट्रोल आर्मी” का पेट नहीं भर रहा था। ट्रोलर्स अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और इसी बीच उनके हाथ अर्नब गोस्वामी का एक वीडियो क्लिप हाथ लग गया। इस वीडियो क्लिप को लेकर “ट्रोल आर्मी” उनके पीछे ही पड़ गई लेकिन असल बात तो कुछ और ही थी।
फेक न्यूज़ फैलाकर पत्रकार को बदनाम करने की साजिश
बात कुछ ऐसी थी कि एक डिबेट के दौरान अर्नब केरल के लिए UAE के 700 करोड़ रुपए मदद वाली खबर पर बात कर रहे थे। इस डिबेट शो में अर्नब एक खास समूह को बेशर्म बता रहे हैं ऐसा दुष्प्रचार ट्रोलर समूह उनके बारे में कर रहा है। दरअसल ये वही समूह था जो केरल को मिलने वाली मदद को लेकर भी भ्रामक खबरें फैला रहा था। जब अर्नब गोस्वामी ने डिबेट के दौरान उन लोगों की आलोचना की तो खिसियाये हुए लोग उनके ही पीछे पड़ गए।
बेवजह किया गया ट्रोल
अर्नब गोस्वामी द्वारा इन लोगों की आलोचना किये जाने के बाद ट्विटराती और ट्रोल आर्मी ने बिना पूरा वीडियो देखे उन्हें निशाने पर ले लिया। यहां तक कि ट्वीटरातियों ने उन्हें आरएसएस का अनौपचारिक प्रवक्ता तो वहीं कुछेक लोगों ने उन्हे आतंकवादी तक कह डाला।
India: Arnab Cowswamy, unofficial spokesman of the sanghis (RSS), calls victims of Kerala floods “the most shameless bunch of Indians I have ever seen.”
Kerala’s cohesive multicultural society (50% Hindu, 28% Muslim, 18% Christian) threatens the Hindu fascist project. pic.twitter.com/C4UlQKdcbu
— CJ Werleman (@cjwerleman) August 25, 2018
फेक न्यूज़ फैलाने वाले समूह को मिला करारा जवाब
इस न्यूज़ के फैलने के बाद लोग अर्नब गोस्वामी के समर्थन में उतर आये। अर्नब के इस वीडियो को शेयर करते हुए राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “सोशल मीडिया पर लोग किस तरह गलत बात पर अर्नब गोस्वामी को ट्रोल कर रहे हैं।”
Theres a few clowns on social media trying to build a fake narrative abt @republic ‘s editor #Arnab calling Malayalis “shameless”
Its a LIE (watch video) n smells of usual Congress style nonsense ?
Im respndng bcoz some of u asking me abt this !#RebuildIngKerala pic.twitter.com/sx9K941CWt
— Rajeev Chandrasekhar (@rajeev_mp) August 25, 2018
वहीं जन की बात के फाउंडर प्रदीप भंडारी ने इसका विरोध करते हुए ऐसे फेक न्यूज़ फैलाने वाले समूहों को आड़े हाथों लिया।
Lie: Arnab Goswami insulted people of Kerala by calling them shameless.
Handle spreading falsehood: @Advaidism
Truth: “People of Kerala have been physically vulnerable and pyschologically resilient. They have shown how great they have been as people”. #KeralaFloods #Kerala pic.twitter.com/4S17HEOuWP— Pradeep Bhandari (@pradip103) August 25, 2018
देश के तमाम मीडिया समूहों ने भी इस तरह की भ्रामक खबर का खंडन करते हुए किसी भी पत्रकार को बेवजह बदनाम करने को गलत करार दिया।
We #Malayalis #Kerala misunderstood Sri #ArnabGoswami @republic
We were unfair to a Journalist who was supporting us #KeralaFloodRelief
Pls be Fair & Factual@manoramanews admitting that clip lacks context & ‘anger is off mark’#ArnabsupportsKerala https://t.co/23JixOGR8n
— Rahul Easwar (@RahulEaswar) August 27, 2018