Voice Of The People

मृतक पत्रकार के परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद,पत्नी को नौकरी और बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार उठाएगी

कल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आपको बता दें कि गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए थे। लेकिन बाद में पुलिस ने उनको पकड़ लिया। खबर के अनुसार पत्रकार विक्रम जोशी की भांजी को कुछ बदमाश लड़के छेड़ा करते थे ,जिसकी रिपोर्ट पत्रकार ने पुलिस थाने में लिखवाई थी और फिर बाद में पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी। जब बदमाशों की इसकी खबर लगी तो उन्होंने पत्रकार को मारने का फैसला किया और सोमवार रात जब वो लौट रहे थे तब कुछ बदमाशों ने उनको पकड़ कर सर में गोली मार दी। बता दें कि इस घटना के बाद यूपी पुलिस पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। यूपी में लगातार बढ़ रही घटनाओं के कारण यूपी पुलिस पर कई सवाल भी उठ रहे हैं। बता दें कि इस घटना के संबंध में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
सरकार का ऐलान
आपको बता दें कि घटना के बाद सरकार ने कहा है कि मृतक पत्रकार के परिवार को ₹10 लाख रुपए की आर्थिक मदद व पत्नी को नौकरी देगी। इसके अतरिक्त बच्चों की शिक्षा का खर्च भी सरकार उठाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने आदेश दे दिए हैं और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर पत्रकार की हत्या पर दुख जताया। साथ ही उन्होंने कार्यवाही का निर्देश दिया। बता दें कि घटना के बाद सुबह ही साथी पत्रकारों ने धरना दिया और पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
SHARE

Must Read

Latest