Voice Of The People

क्या सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती निर्णय से संतुष्ट होंगे?

सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनके समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। इसी बीच आज दिन में 11:00 बजे सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आ जाएगा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच होगी या नहीं होगी। आपको बता दें कि जब मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के रवैए पर लोगों को शक हुआ, तब लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग करनी शुरू कर दी। बाद में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर करवाई। बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच के लिए सिफारिश कर दी। उसके बाद केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच की मांग को स्वीकार कर लिया। लेकिन बाद में महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती की दलील थी कि मुंबई पुलिस को ही जांच करने दे। इस मामले में रिया चक्रवर्ती का दोहरा चरित्र सामने आया। आपको बता दें कि सुशांत की मौत के 2 हफ्ते बाद ही रिया चक्रवर्ती ने ट्वीट करके कहा था कि अमित शाह जी सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच के लिए सीबीआई जांच को हरी झंडी दे दीजिए ताकि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले। लेकिन जब सीबीआई जांच की सिफारिश बिहार सरकार द्वारा की गई तो रिया चक्रवर्ती और महाराष्ट्र सरकार द्वारा सीबीआई जांच का विरोध किया गया।

अगर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सीबीआई जांच के पक्ष में आता है तो सवाल यह उठता है कि महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती जांच में सहयोग करेंगे? क्योंकि इन लोगों ने लगातार सीबीआई जांच का विरोध किया है और अगर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सीबीआई जांच के पक्ष में आएगा तो यह महाराष्ट्र सरकार के गाल पर करारा तमाचा भी होगा।

ईडी कर रही जांच

वहीं पर सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ की हेराफेरी के मामले में ईडी लगातार जांच कर रही है। ईडी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से भी कई बार पूछताछ की है। खबरों के अनुसार यह भी जानकारी सामने आई है कि ईडी रिया चक्रवर्ती के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। जैसे-जैसे ईडी जांच में आगे बढ़ रही है उसी के बाद रिया चक्रवर्ती के बेतुके बयान भी सामने आने लगे। रिया चक्रवर्ती ने अपने वकील के माध्यम से सुशांत की बहन प्रियंका पर भी मनगढ़ंत आरोप लगा दिए। आपको बता दें कि खबर के अनुसार ईडी रिया चक्रवर्ती के यूरोप ट्रिप के बारे में भी जांच करेगी। 3 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक रिया चक्रवर्ती ,सुशांत और रिया के भाई ने यूरोप का दौरा किया था। इस दौरान टूर के बारे में रिया चक्रवर्ती ने बताया कि सुशांत ने इटली में एक पेंटिंग देखी थी जिसके बाद सुशांत को भूत प्रेत में विश्वास नजर आने लगा था।

SHARE

Must Read

Latest