सुशांत सिंह राजपूत हत्या के मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। सीबीआई की इन्वेस्टिगेशन में कई अहम खुलासे भी हुए हैं।सीबीआई की इसी इन्वेस्टिगेशन के तहत यह पता लगा था कि, इस पूरे मामले में ड्रग्स माफियाओं का भी हाथ है। जिसके बाद हरकत में आए नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने भी इस पूरे मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
नारकोटिक्स डिपार्टमेंट आने वाले कुछ समय में रिया चक्रवर्ती का ब्लड सैंपल भी ले सकता है साथ ही कुछ अन्य लोगों के साथ भी पूछताछ की जाएगी।
वही अब सीबीआई के जांच के दौरान एक नए नाम का भी खुलासा हुआ है। जी हां गौरव आर्य के नाम से एक नए नाम का खुलासा सीबीआई की जांच में हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह वही गौरव आ रहा है जिसकी रिया चक्रवर्ती के साथ व्हाट्सएप चैट वायरल हुई थी।
इस व्हाट्सएप चैट के अंदर रिया चक्रवर्ती व गौरव आर्य के बीच किसी नशीले पदार्थ के बारे में बातचीत की गई। गौरव आर्य को सीबीआई ने समन जारी करते हुए आज मुंबई बुलाया है।
तो वही गौरव आर्य ने कुछ अहम खुलासे करते हुए कहा कि, ड्रग्स वाले काम में सुशांत का कोई भी लेना देना नहीं है। साथ ही कहा कि, सुशांत का इस मामले में कहीं से भी उसका कोई कनेक्शन नहीं था।
गौरव आर्य ने शुरुआती बातों में यह खुलासा किया है कि इस पूरे मामले में रिया का ही हाथ है। ड्रग्स माफियाओं के साथ रिया के ही संबंध थे। सुशांत का इस पूरे मामले में कोई लेना-देना नहीं था।