कई किसान संगठनों राजनीतिक दलों खासकर प्रमुख राजनीतिक दलों ने भारत बंद का आह्वान किया था। इसी क्रम में सुबह से ही कई राजनीतिक संगठन सक्रिय हो गए और बंद की मुहिम को सफल बनाने में जुट गए। हालांकि देश की जनता ने और व्यापारी वर्ग ने बंद को समर्थन नहीं किया और देश के हर कोने से तस्वीरें आने लगी की मार्केट खुले हुए हैं। यानी कि पूरा भारत खुला हुआ है।आपको बता दें इसी क्रम में जन की बात के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी ने भी जमीन पर उतर कर जायजा लिया और आजादपुर मंडी पहुंच गए। आपको बता दें कि आजादपुर मंडी देश की सबसे बड़ी मंडियों में शुमार है ,जहां पर होलसेल सब्जियां बिकती हैं और वहां से देश के अन्य हिस्सों में जाती हैं।
Reality Check: Was Delhi's biggest wholesale vegetable market shut as claimed by many web portals? Team JKB was at Azadpur Mandi and here's what we found out.@pradip103 #BharatBandh #BharatBandhNhiHoga pic.twitter.com/uixG3sAVfc
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) December 8, 2020
आपको बता दें कि जब प्रदीप भंडारी आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे तो वहां पर उन्हें बंद का कोई असर नहीं दिखाई दिया। आपको बता दें कि जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी ने वहां पर सभी प्रकार की सब्जियों वालों को देखा और उनसे बातचीत भी की, चाहे वह टमाटर वाला हो या प्याज वाला सब की दुकानें खुली हुई थी और वहां पर खरीदारों की भीड़ भी लगी हुई थी।मतलब जैसे हर दिन होता है, उसी प्रकार की चहल-पहल आज भी आजादपुर मंडी में दिखाई दी है। आपको बता दें कि प्रदीप भंडारी आज दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी जाकर वहां पर जायजा लेंगे और भारत बंद की मुहिम सफल हो रही है या नहीं इसको भी आपके सामने रखेंगे।