असम में नई सरकार बनने के बाद पुलिस भी काफी सक्रिय हो गई है। आपको बता दें हर दिन पुलिस किसी बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर उनको गिरफ्तार कर रही है। असम की पुलिस ने अब नारको टेररिज्म का पर्दाफाश किया है और इसके लिए असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शरमा ने पुलिस को बधाई भी दी है। बता दे कि असम नई सरकार बनने के बाद ड्रग माफियाओं पर लगातार असम पुलिस कार्यवाही कर रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी पुलिस को खुली छूट दे रखी है कि ड्रग माफियाओं को के प्रति पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं। इसी के संबंध में असम पुलिस ने कल कार्बी आंगलांग में एक बड़े ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश किया और 2 किलो शुद्ध हीरोइन भी जब्त किया। आपको बता दें कि जब्त की गई हीरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ₹7 करोड़ रूपए आंकी गई है।
आपको बता दें कि इस मामले की जानकारी असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी। हेमंत विश्व सरमा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “असम पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने कार्बी आंगलोंग में नार्को टेरर एंगल के साथ एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। करीब 2 किलो शुद्ध हीरोइन भी पुलिस ने जब्त की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 करोड़ रूपए है। ड्रग कार्टेल की रीढ़ तोड़ने के लिए अथक प्रयास करने वाली असम पुलिस को बधाई।
In a big breakthrough, @assampolice has busted a big supply chain network with narco terror angle in Karbi Anglong. Over 2 kg pure heroin worth Rs 7 cr in international market seized.
Compliments to Assam Police for relentlessly working on breaking the backbone of drug cartel. pic.twitter.com/CRSlXecXs5
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 17, 2021