टोकियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर रहे भारतीय दल के खाते में आज पहला गोल्ड मैडल भी जुड़ गया, भाला फेंक प्रतियोगिता में आज नीरज चोपड़ा ने सबको पछाड़ते हुए इतिहास रच दिया है और स्वर्ण पदक अपने नाम कर पूरे देश का नाम रोशन किया ।
इसी के साथ ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में 13 साल बाद स्वर्ण पदक का सूखा दूर हुआ है ।
चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर का रहा ।
नीरज चोपड़ा ने कल ही सबको पछाड़ते हुए सीधा फाइनल में क्वालिफाई किया था । उन्होंने आज फाइनल में jakub vadlejeck को हराकर देश के खाते में 2021 का पहला ओलंपिक गोल्ड मैडल डाला ।
नीरज चोपड़ा 87.58 मीटर की दूरी हासिल करने के बाद कोई भी उनके करीब नही आ सका ।
इससे पहले 2008 ओलंपिक में भारत को व्यक्तिगत तौर पर गोल्ड मैडल अभिनव बिंद्रा ने दिलाया था ।
आज सुबह से ही नीरज चोपड़ा से पूरे देश को काफी उम्मीदें थीं खासकर जिस तरह से उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी उसके बाद तो उनका स्वर्ण पदक एकदम पक्का ही माना जा रहा था । नीरज ने पूरे देश की उम्मीदों का भार अपने कंधों पर लेते हुए देश को गर्व करने का एक सुनहरा मौका दिया है ।
इसके बाद ही टोकियो ओलंपिक 2021 में अब भारत के खाते में 1 गोल्ड 2 सिल्वर के साथ कुल 7 पदक हो गए हैं । और उम्मीद की जा रही है कि अभी इस संख्या में और बढ़ोतरी होगी ।
फिलहाल नीरज चोपड़ा ने आज जो किया उस पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है और नीरज को उनके स्वर्ण पदक के लिए पूरे विश्व से बधाइयां मिल रही हैं ।