RML अस्पताल में मरीजों का इलाज कराने आए परिजनों को दिल्ली की कंपकपाती ठंड से बचाने के लिए ‘आओ साथ चलें ‘ संस्था के योजना के अंतर्गत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निशुल्क कंबल बैंक का उद्घाटन किया। मौके पर मौजूद परिजनों को लोकसभा अध्यक्ष ने कंबल वितरित किया और आश्वस्त किया की जो भी परिजन यहां इलाज कराने आयेंगे उनको ये सुविधा RML अस्पताल उपलब्ध कराएगी।
‘आओ साथ चलें ‘ संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल के देखरेख में इस कार्यक्रम को सुचारू रुप से चलाया जा रहा है, माननीय विष्णु मित्तल ने कहा हम इस संस्था के माध्यम से और भी कई योजना चला रहे हैं और दिल्ली के अलग अलग जगहों पर चला रहे हैं, हमारा उद्देश्य यही है की कोई भी प्रवासी, गरीब, मजदूर इस कड़ाके की ठंड का शिकार ना हो, इस मौके पर कार्यक्रम में दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री सिद्धार्थन भी मौजूद रहे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि RML अस्पताल में बहुत दूर-दूर के जिलों और राज्यों से लोग इलाज कराने के लिए आते हैं, उनको ठंड से सुरक्षित रखने के लिए कंबल बैंक जैसी पहल बहुत जरूरी सेवा है, ओम बिड़ला ने कहा जिन लोगों को जरूरत है, उनकी मदद के लिए समर्थ लोगों को आगे आना चाहिए, ये बहुत बड़ी सेवा और पुण्य का काम है, ओम बिरला ने कहा कि संस्था के संयोजक विष्णु मित्तल की अगुवाई में जिस तरह से मरीजों के सहायकों के लिए निशुल्क भोजन वितरण, कंबल उपलब्ध कराने और इलाज में मदद जैसे सेवा दी जा रही है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है।
‘आओ साथ चलें’ संस्था द्वारा ठंड में कंबल बैंक बीते 3 वर्षो से चलाया जा रहा है ,RML अस्पतालों में मरीजों का इलाज कराने आए लोगों को ‘ आओ साथ चलें ‘ संस्था द्वारा टोकन के माध्यम से बिना किसी पैसे के कंबल उपलब्ध कराए जाते हैं यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।