Voice Of The People

पीएम नरेंद्र मोदी के लिए सबसे पहले देश, मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद जुट गए देशसेवा में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का आज तड़के सुबह 3:30 बजे निधन हो गया। पीएम मोदी ने खुद सुबह करीब 6 बजे ट्वीट कर यह जानकारी साझा की और उसके बाद वह अहमदाबाद रवाना हो गए। पीएम ने अहमदाबाद में अपने मां के घर पहुंच कर उन्हें नमन किया और उसके बाद अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया।

पीएम मोदी की मां को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, जहां पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। आज पीएम मोदी का कोलकाता में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का एक कार्यक्रम था। लोगों को लगा कि पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ देर बाद पीएमओ की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि आज के कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार के देरी नहीं की जाएगी।

इसके बाद पीएम मोदी अहमदाबाद से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए और कोलकाता में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। पीएम मोदी को कोलकाता में ही इस कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन वह नहीं पहुंचे। पीएम मोदी ने एक बार फिर से साबित किया कि देश उनके लिए सबसे पहले हैं।

पीएम मोदी ने जब अपनी मां के निधन की खबर को ट्वीट कर साझा किया, उस दौरान पीएम ने अपनी मां का एक वाक्य भी देशवासियों से साझा किया जिसमें उनकी मां ने उनसे कहा था, “काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।”

SHARE

Must Read

Latest