राहुल गांधी ने बीते सोमवार को लंदन में हाउस ऑफ पार्लियामेंट में कहा था कि भारतीय संसद में विपक्ष के नेताओं के माइक बंद कर दिए जाते हैं। राहुल के इस आरोप पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताई और कहा विदेशी धरती से ये आरोप भारत का अपमान है । उपराष्ट्रपति ने गुरुवार को राहुल का नाम लिए बगैर कहा कि विदेशी धरती से यह कहना कि संसद में माइक बंद कर दिए जाते हैं, ये एक तरह से झूठ का प्रचार करना है और ये सीधा देश का अपमान करना है।उपराष्ट्रपति धनखड़ नई दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह की मुंडक उपनिषद पर आधारित एक बुक के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत के पास G20 की अध्यक्षता करने का गौरवशाली क्षण है वहीं, कुछ लोग जो देश से बाहर जाकर भारतीय संसद और उसकी छवि का खराब करने में लगे हैं। यह बहुत गंभीर विषय है ,उन्होंने कहा कि हमारे राजनीतिक इतिहास में यह एक काला अध्याय है ।
उपराष्ट्रपति ने कहा विदेशी धरती से यह कहना मिथ्या प्रचार और देश का अपमान है कि भारतीय संसद में माइक बंद कर दिया जाता है, हालांकि इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी का नाम नहीं लिया ।