RSS के दत्तात्रेय होसबाले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाल के बयान पर कहा कि उन्हें ज्यादा जिम्मेदारी के साथ बात करनी चाहिए, साथ ही वह वास्तविकता को भी देखें । उन्होंने यह भी कहा कि देश में नेरेटिव बदलने की जरुरत है, भारत में हिंदुत्व के विचार को कुछ लोगों ने विकृत करने की कोशिश करने में लगे हैं।
लंदन में दिए गए राहुल गांधी के बयान पर जबरदस्त तरीके से बवाल मचा हुआ है। बीजेपी माफी की मांग उठा रही है, इन सब के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भी बयान सामने आया,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राहुल गांधी को पूरी तरीक़े से जिम्मेदार होने की बात कही है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दत्तात्रेय होसबाले ने साफ तौर पर कहा है कि राहुल गांधी को ज्यादा जिम्मेदार होने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कोंग्रेस अपने राजनीतिक एजेंडे पर चलते हैं, उन्हें जिम्मेवार होना चाहिए।
दत्तात्रेय ने कहा RSS की हकीकत सभी लोग जानते हैं, विपक्ष के एक प्रमुख नेता के रूप में, उन्हें अधिक जिम्मेदारी व्यक्त करनी चाहिए, बताते चलें कि ब्रिटेन यात्रा के दौरान ‘चैथम हाउस’ थिंक टैंक में एक संवाद सत्र में राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को एक ‘‘ कट्टरपंथी, फासीवादी संगठन’’ बताते हुए कहा कि उसने देश के संस्थानों पर कब्जा करके भारत में लोकतांत्रिक चुनाव की प्रकृति को बदल दिया है।