खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे का मुखिया अमृतपाल सिंह अभी तक फरार है। उसके खिलाफ पंजाब पुलिस ने NSA के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा 18 मार्च को उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
इस बीच पुलिस ने अमृतपाल सिंह की तस्वीरें जारी कर लोगों से उसे पकड़ने में मदद की अपील की है। इस तस्वीर में अमृतपाल सिंह अलग-अलग हुलिये में दिखाई दे रहा है। पुलिस को शक है कि खालिस्तान समर्थक हुलिया बदलकर भागा होगा।
पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अलग-अलग हुलिए में अमृतपाल सिंह की कई तस्वीरें हैं। हम इन तस्वीरों को जारी कर रहे हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इन्हें प्रदर्शित करें ताकि लोग अमृतपाल को गिरफ्तार करने में हमारी मदद कर सकें।
आईजी सुखचैन सिंह गिल ने आगे कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ एनएसए लगाया गया है। इसके अलावा 18 मार्च को ही उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। आईजी ने बताया कि जिस ब्रेजा कार से अमृतपाल सिंह भागा है उसे बरामद कर लिया गया है। वह चार लोगों की मदद से भागा।
इसके अलावा अमृतपाल की नई तस्वीर सामने आई है जिसमें वह बाइक पर भागता दिख रहा है। इसमें अमृतपाल की पगड़ी बदली हुई दिख रही है। वह गुलाबी रंग की पगड़ी पहने है। अमृतपाल के साथ बाइक में दो लोग और हैं और सभी ने अपना चेहरा कपड़े से छिपाया हुआ है।