जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी अपना नया शो लेकर आए हैं। यह नया शो जन की बात के युटुब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर गुरुवार को प्रसारित होगा। प्रदीप भंडारी के नए शो का नाम इलेक्शंस की बात,प्रदीप भंडारी के साथ है। इस शो के माध्यम से प्रदीप भंडारी कर्नाटक समेत आने वाले चुनाव की जमीनी रिपोर्ट बताएंगे।
Thank you viewers for the unprecedented love and support to our first episode of ' ELECTIONS KI BAAT, PRADEEP BHANDARI KE SATH'. We strive to bring you the best content & will keep doing so –https://t.co/ka0pkioDAo@pradip103 #ElectionsWithPradeep #KarnatakaElection2023 pic.twitter.com/KDCOLCjQD0
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) March 30, 2023
बीते गुरुवार को प्रदीप भंडारी ने अपना पहला शो किया और इस शो के माध्यम से उन्होंने कर्नाटक के मुद्दों का जिक्र किया। प्रदीप भंडारी ने कर्नाटक के लोगों से बात की और बताया कि कर्नाटक में वर्तमान में किसकी स्थिति मजबूत है। सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफार्म पर भी प्रदीप भंडारी को जनता का भरपूर समर्थन मिला। प्रदीप भंडारी के समर्थन में ट्विटर, कू और फेसबुक पोस्ट किए गए। कई घंटों तक शो टॉप ट्रेंड बन रहा। प्रदीप भंडारी के नाम पर बना हैशटैग #ElectionsWithPradeep ट्विटर पर घंटों तक ट्रेंड करता रहा।