कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूरत की सीजेएम कोर्ट के द्वारा सुनाई गई सजा के खिलाफ सूरत की अदालत में याचिका दायर करेंगे। वहीं राहुल गांधी के इस कदम पर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी को एक अदालत ने सजा सुनाई है और वह सूरत जाकर केवल नाटक कर रहे हैं।
किरेन रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अपील दायर करने सूरत जा रहे हैं राहुल गांधी अपील दायर करने के लिए व्यक्तिगत रूप से जाने के लिए एक दोषी की आवश्यकता नहीं है। आमतौर पर कोई भी अपराधी व्यक्तिगत रूप से नहीं जाता है। उनके साथ चल रहे नेताओं और सहयोगियों के समूह के साथ उनका व्यक्तिगत रूप से जाना केवल एक नाटक है।”
Rahul Gandhi might be going to Surat to file an Appeal. It is not required of a convict to go personally to file an Appeal. Generally, no convict goes personally. His going personally with a motley group of leaders and aides accompanying him is only a drama. (1/2)
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 3, 2023
किरेन रिजिजू ने ट्वीट करते हुए आगे लिखा, “राहुल गांधी जो कर रहे हैं वह भी अपीलीय अदालत पर दबाव बनाने की बचकानी कोशिश है। देश की सभी अदालतें ऐसे हथकंडों से अछूती हैं।”