राहुल गांधी मोदी सरनेम केस में सूरत कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद आज सूरत जा रहे है। कांग्रेस नेता अपनी सजा को सेशन कोर्ट में चुनौती देंगे। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद होंगे। वहीं, इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए नौटंकी करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी हमला बोला है। पात्रा बोले, राहुल गांधी अपने परिवार के सदस्य, सीएम अशोक गहलोत और भूपेश बघेल के साथ सूरत जा रहे हैं। यहां ये 2 साल की सजा के खिलाफ अपील के नाम पर तबाही मचाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने पार्टी और राहुल से सीधा सवाल करते हुए पूछा, क्या ये न्यायपालिका पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही है?
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को ओबीसी समाज के लोगों के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया। उनको ओबीसी समाज को अपमानित करने के लिए दोषी करार कर दंडित किया। इसी वजह से उनकी सदस्यता रद्द की गई है। ये कार्रवाई यूपीए सरकार के दौरान बनाए गए कानून के तहत ही हुई है। अब ये सभी सजा के खिलाफ याचिका दायर करने जा रहे हैं। अब हंगामा करने जा रहे हैं।