प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में जल जीवन मिशन ने 60% लक्ष्य पूरा होने पर सभी देशवाशियों के हार्दिक बधाई दी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 75 प्रतिशत कवरेज के लक्ष्य को पार करने और 1.73 लाख ग्रामीण परिवारों को पीने का पानी उपलब्ध कराने की उपलब्धि को हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री और उनकी टीम को बधाई दी है।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, “अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में दुर्गम क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए अमृत महोत्सव के समय में 75 प्रतिशत कवरेज सराहनीय है। इस कार्य को पूर्ण करने वाली टीम को बधाई और शेष भाग को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं।”
बताते चलें कि अगस्त 2019 को मिशन की घोषणा के समय, भारत में 19.27 करोड़ घरों में से केवल 17% घरों में नल के पानी के कनेक्शन थे, प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास और सबका प्रयास’ के सिद्धांत पर चलते हुए इस अल्पावधि में 98 जिले, 1,129 ब्लॉक, 66,067 ग्राम पंचायत और 1,36,135 गांव ‘हर घर जल’ बन चुके हैं, गोवा, हरियाणा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पुडुचेरी, दादर और नगर हवेली और दमन और दीव में, प्रत्येक ग्रामीण घर में नल से पानी की आपूर्ति होती है। कई और राज्य जैसे पंजाब 99%, हिमाचल प्रदेश 92.4%, गुजरात 92% और बिहार 90% 2022 में ‘हर घर जल’ बनने की कगार पर हैं।