कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बुधवार को बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि चीन-भारत सीमा विवाद पर चर्चा नहीं करना चाहती है बीजपी और ना ही विपक्ष के साथ इसपर कोई चर्चा और राय लेना चाहती है। उन्होंने कहा कि LAC सुरक्षा एजेंसी के बड़े आधिकारी बार बार बता रहे हैं की घुसपैठ हो रही है लेकीन बीजेपी सरकार इस अहम मुद्दे को दबाते हुए संसद में इस पर चर्चा करने के बजाय बार बार झूठा दावा कर रही है की चीन-भारत सीमा पर घुसपैठ नहीं हो रही है।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा भारतीय सेना पर हमें गर्व है, लेकीन कुछ बुनियादी सवाल आज भी है, जिसका सरकार ने अब तक कोई जवाब नहीं देना चाहती है।
मनीष तिवारी ने कहा, “LAC पर हो रहा घुसपैठ पर सरकार कोई कारवाई नहीं कर रही है। ये बहुत ही गंभीर समस्या है। बीजेपी सरकार को सभी विपक्षी दलों के साथ इसपर सामूहिक राय लेनी चाहिए।” हालांकि मीडिया ने जब इसपर उनसे इसके पुख्ता सबूत पर सवाल पूछा तब मनीष तिवारी ने कहा इसकी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा चीन -भारत सीमा पर तनाव कम करने में मोदी सरकार विफल रही। पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा सिर्फ़ चीन जाकर जिनपिंग से मुलाकात करने के सिवा पीएम ने और कुछ नहीं किया है।
मनीष तिवारी ने कहा, “55 हजार सैनिक 3 वर्षों से तैनात है और इन हालात में देश की सुरक्षा कर रहें हैं। गर्व है हमें अपने सेना पर। जब भी हम संसद में LAC चीन-भारत सीमा विवाद पर चर्चा करना चाहते हैं, बीजेपी इसे अंतराष्ट्रीय सुरक्षा नीति का हवाला देकर टाल देती है।”