जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी आज अपने नए शो इलेक्शन की बात भंडारी के साथ का दूसरा एपिसोड लेकर आ रहे है जिसमें वो हमारे देश में बढ़ती मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स की संख्या और कैसे स्टार्टअप की दुनिया में भारत का डंका बज रहा उस विषय को लेकर इंडिया एक ऐसे बड़े यूनिकॉर्न से बात करेंगे जो NoBroker.com के CEO और सह- संस्थापक हैं जिनका नाम अमित अग्रवाल है।
अमित अग्रवाल ने प्रदीप भंडारी से बात करते हुए बताया कि कैसे मोदी सरकार की योजनाओं ने भारत के स्टार्टअप बिजनेस मॉडल को आगे बढ़ाया है, उन्होंने यह भी बताया की उनका स्टार्टअप बिजनेस का सक्सेस मंत्रा क्या है।
इलेक्शन की बात भंडारी के साथ का दूसरा एपिसोड आप जन की बात के युटुब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर गुरुवार को 7:30 बजे देख सकते हैं। इस शो के माध्यम से प्रदीप भंडारी कर्नाटक समेत आने वाले चुनाव की जमीनी रिपोर्ट बताएंगे।
प्रदीप भंडारी के नए शो में आप कर्नाटक के मुद्दों को कर्नाटक के लोगों से सुनेंगे। आप देखेंगे कि कर्नाटक में चुनाव को लेकर क्या माहौल है। जनता कांग्रेस, बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीएस येदुरप्पा, बसवराज बोम्मई, राहुल गांधी, डीके शिवकुमार , सिद्धारमैया, एचडी कुमारास्वामी समेत अन्य नेताओं के बारे में क्या सोचती हैं।