केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम दौरे में अपने संबोधन में कहा 2024 में लोक सभा चुनाव में असम की 14 में से 12 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को असम की जनता का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा, “नरेन्द्र मोदी जी 300 से ज्यादा सीटों पर जीत के साथ पूर्ण बहुमत से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।यही चिंता विपक्ष की रातों की नींद उड़ा रही है।”
अमित शाह ने कहा, “पूर्वोत्तर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार एवं एनडीए की राज्य सरकारें विकास के एजेंसियों को आगे बढ़ा रही हैं। शांमत को सुदृढ़ कर रही हैं और सुरक्षा को सुनिश्चित कर रही हैं। असम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। 14 अप्रैल को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी असम आ रहे हैं। प्रधानमंत्री जी असम को एम्स की भी सौगात देने वाले हैं।
उन्होंने कहा, “एक जमाने में नॉर्थ-ईस्ट कांग्रेस का गढ़ माना जाता था लेकीन आज उसकी हालत बहुत ही खस्ता है। राहुल गााँधी के यात्रा निकालने के बाबजूद त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया और तीनों राज्यों में लगातार दुसरी बार भाजपा सत्ता में आई। राहुल गााँधी विदेश जाते हैंऔर विदेशी धरती पर देश की बुराई करते हैं। देश का कोई भी देशभक्त नागरिक अपने देश की बुराई नहीं करेगा, वह भी विदेशी धरती पर तो कतई नहीं।
अमित शाह ने कहा, “राहुल गााँधी जी आपकी माता जी ने भी कर के देख लिया, आप जितना भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी को अपशब्द कहेंगे कमल उतना ही ज्यादा अच्छे तरीके से खिल कर बाहर आएगा। असम की जनता के साथ-साथ देश के 130 करोड़ भारतवासी दिन-रात मोदी जी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करते हैं ।”