Voice Of The People

Karnataka: कांग्रेस के संभावित सीएम फेस डीके शिवकुमार को घेरने की बीजेपी की तैयारी, इस दिग्गज नेता को उनके खिलाफ मैदान में उतारा

कर्नाटक का चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने मंगलवार रात 189 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है, इसमें सिर्फ 8 महिलाएं हैं वहीं कर्नाटक के सीएम बोम्मई शिगगांव से चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी के कद्दावर नेता और कर्नाटक के मंत्री आर अशोक कनकपुरा में राज्य कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। आर अशोक इसके अलावा वे पद्मनाभनगर सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के डीके शिवकुमार कनकपुरा सीट से सात बार विधायक रह चुके हैं जहां उन्होंने 1989 से अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है।

वहीं बीजेपी के आर अशोक पद्मनाभनगर निर्वाचन क्षेत्र से छह बार विधायक रह चुके हैं और उन्होंने कर्नाटक के छठे उपमुख्यमंत्री के रूप में भी कार्य किया है। उन्होंने पहले कर्नाटक विधानसभा (2014 -2018) में विपक्ष के उप नेता, भाजपा सरकार के तहत गृह मामलों के मंत्री और परिवहन मंत्री के रूप में कार्य किया है। आर अशोक ने बीजेपी और जेडीएस की गठबंधन सरकार के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के रूप में भी काम किया है।

कनकपुरा विधानसभा सीट से डीके शिवकुमार के खिलाफ आर अशोक को खड़ा करके बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है की उनके उम्मीदवारों के लिए चुनाव लड़ना आसान नही होगा। उन्हें जीतने के लिए इन सीटों पर अपने लिए पसीना बहाना होगा। कनकपुरा विधानसभा सीट को डीके शिवकुमार की जीत के रूप में माना जाता क्योंकि वो लगातार सात बार वहा से विधायक रह चुके है। बीजेपी यह भी संदेश देना चाहती है कि यह चुनाव वह सिर्फ लड़ने के लिए नहीं, बल्कि जीतने के लिए लड़ रही है। स्पष्ट रूप से कर्नाटक में भाजपा की रणनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत छाप है।

SHARE

Must Read

Latest