जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी अपनी टीम के साथ कर्नाटक में है और जमीनी सर्वेक्षण कर रहे हैं। पूरी टीम जमीन पर काम कर रही है और कर्नाटक के हर एक विधानसभा क्षेत्र में जा रही है। ताकि सबसे सच्चा और सटीक ओपिनियन पोल आपके सामने ला पाएं।
प्रदीप भंडारी ने अपने कर्नाटक दौरे के साथ ही जन की बात के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर “इलेक्शंस की बात-प्रदीप के साथ” नाम का एक शो शुरू किया। इस शो को जनता का खूब प्यार मिल रहा है। इस शो के 2 एपिसोड पहले ही आ चुके हैं और तीसरा एपिसोड भी आज शाम 7:30 बजे रिलीज होगा।
प्रदीप भंडारी के नए एपिसोड में कर्नाटक के कोस्टल बेल्ट में किस पार्टी का दबदबा है और कौन सी पार्टी यहां पर आगे निकल सकती है, इसके बारे में हम जानेंगे। इसमें जनता से बातचीत भी की गई है और वहां पर क्या मुद्दे हैं इसके बारे में भी बताया गया है।