राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी मांग की है । राहुल गांधी ने UPA सरकार में कराए गए जाति जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग मोदी सरकार से की है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में सिर्फ 7% सचिव OBC, दलित समुदाय, आदिवासी समुदाय से आते हैं । इसलिए आप UPA सरकार में हुई जाति जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करिए। अगर आप ये काम नहीं करते हैं तो ये OBC का अपमान है।
बताते चलें कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 2011 में सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना कराया था। जाति के आंकड़ों को छोड़कर जनगणना की रिपोर्ट प्रकाशित की गई है और 50 प्रतिशत की अधिकतम सीमा सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों की ओर इशारा करती है। जिसमें कहा गया है कि विभिन्न समुदायों के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।
राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार में सचिवों के रूप में केवल 7 प्रतिशत अन्य पिछड़ी जातियां, दलित और आदिवासी हैं और ये सब बीजेपी सार्वजनिक नहीं करना चाहती है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ठेकेदारों के संगठन ने प्रधानमंत्री को 40 प्रतिशत कमीशन’’ के मुद्दे पर एक पत्र लिखा था, लेकिन वह इस पर चुप रहे, जो एक कबूलनामा’’ था कि वास्तव में भ्रष्टाचार हुआ?