पटना जिले के बिहटा कस्बे में सोमवार को अवैध बालू खनन में शामिल लोगों ने जमकर तांडव मचाया। बालू माफिया ने महिला खनन निरीक्षक (इंस्पेक्टर) पर हमला कर दिया। उनकी बेरहमी से पिटाई की और फिर उन्हें मैदान में घसीटा। खनन विभाग के कुछ अन्य कर्मचारी भी घायल हुए हैं। लोगों ने टीम पर पथराव भी कर दिया था। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
पटना के एसपी ने बताया कि घटना के संंबंध में तीन एफआईआर दर्ज हुई है। 44 लोगों को पकड़ा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। पटना के बिहटा में बालू माफिया द्वारा महिला खनन अधिकारी पर हुए हमले को लेकर बिहार को राजनीति गरमा गई है। इसी मुद्दे पर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। आरसीपी सिंह ने कहा सीएम नीतीश पड़ोसी राज्य की कानून व्यवस्था पर लंबी लंबी बातें करते हैं, लेकिन उनके खुद के राज्य की राजधानी पटना से कुछ ही किलोमीटर दूर बालू माफियाओं ने खनन विभाग के पदाधिकारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। ये हमला किसी पदाधिकारी पर नहीं बल्कि सीधे सरकार पर हमला है। आलम ये है की जो अपराधी पहले अपराध करने से डरते थे वो अब खुलेआम कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं।
आरसीपी सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर नीतीश सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए। उन्होंने कहा -जनता एवं सरकारी सेवकों के जान माल की सुरक्षा से आपको क्या लेना देना है ? याद करिए नीतीश बाबू 2005-2010 के बीच आपके शासन काल में माफिया एवं अपराधी क़ानून से डरते थे और आज वे सरे आम क़ानून को ठेंगा दिखा रहे हैं।
आरसीपी सिंह ने कहा, “अक्सर ही बालू घाटों में वर्चस्व को लेकर माफ़ियाओं में अक्सर गोली बारी की घटना होती रहती है । जनता के बीच दहशत का माहौल फैलाया जाता है, जो कि 2005-2010 में आपके ही कार्यकाल में संभव नहीं था ।उस समय आप ही मुख्यमंत्री थे और आज भी आप ही मुख्यमंत्री हैं। आप मुख्यमंत्री ज़रूर हैं लेकिन अब सरकार का इक़बाल समाप्त हो चुका है। नीतीश कुमार जी । जनता त्रस्त है तथा माफिया एवं अपराधी मस्त है।”
आगे आरसीपी सिंह ने लिखा, “उन्हें पता है कि जिस तरह की राजनीति आप कर रहे हैं। उसमें उनके ख़िलाफ़ करवाई करना आपके बस का नहीं है। ऊपर से आपने मानवाधिकार का लंबा लवादा ओढ़ रखा है। बिहार की जनता और सरकारी सेवकों के मानवाधिकार की रक्षा कौन करेगा नीतीश बाबू ? माफ़ियाओं और अपराधियों पर सरकार के पदाधिकारी जब क़ानून सम्मत करवाई करेंगे , तब आप और आपके सहयोगी उसे मानवाधिकार के चश्मे से देखेंगे। आख़िर जनता और सरकारी सेवकों का भी कोई मानवाधिकार होता है नीतीश बाबू ?”
आरसीपी सिंह ने कहा, “बिहार की जनता और सरकारी सेवकों के जान माल की रक्षा कौन करेगा नीतीश बाबू ?अभी हाल में एक क़ानून के साथ आपने जो पलटी मारी की है , उससे सरकारी सेवकों में गलत संदेश गया है।आपने उन्हें जो सुरक्षा का कवच दिया था ,उसे आपने ख़ुद ही हटा लिया ! सही है नीतीश बाबू , आपको जनता और सरकारी सेवकों के जान माल की सुरक्षा से क्या लेना देना ? आपकी कुर्सी सलामत रहे, यही आपका धर्म हो गया है.”
“पर उपदेश कुशल बहुतेरे ,जे आचरहिं ते नर न घनेरे” – गोस्वामी तुलसीदास जी
नीतीश बाबू ,आप और आपके उपमुख्यमंत्री कल पड़ोसी राज्य की क़ानून व्यवस्था पर लंबी-लंबी बातें कह रहे थे- क्या क्या नहीं कह रहे थे , याद है न ?
परंतु कल ही पटना से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बालू माफ़ियाओं और…
— RCP Singh (@RCP_Singh) April 18, 2023