Voice Of The People

IYC अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास पर उत्पीड़न का आरोप, असम प्रदेश अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने राहुल गांधी से भी की थी शिकायत, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई

राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस की असम प्रदेश की अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्री निवास पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से मैं लगातार उत्पीड़न की शिकायत कर रही हूं लेकिन अभी तक पार्टी नहीं ना ही कोई इंक्वायरी बैठाई है और ना कोई कार्यवाही की है।

अंगकिता दत्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं चार पीढ़ियों से कांग्रेसी हूं। मैं दो बार आंतरिक संगठन से चुनाव लड़ चुकी हूं। बूथ समिति बना चुकी हूं, पुलिस से पिट चुकी हूं। मेरी शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय में हुई और गुवाहाटी विश्वविद्यालय में पीएचडी हुई है। हम पार्टी के लिए चुप हैं। लेकिन श्रीनिवास द्वारा उत्पीड़न बंद नहीं हो रहा है। जब पिछले IYC अध्यक्ष केशव कुमार ने यौन उत्पीड़न किया था और #MeToo के कारण सामने आया था। मजबूरन उन्हें हटाना पड़ा। अब 6 महीने तक श्रीनिवास द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित और भेदभाव किए जाने के बावजूद मुझे चुप रहने के लिए कहा गया है और कोई जांच शुरू नहीं की गई है।”

उन्होंने आगे लिखा, “IYC अध्यक्ष श्रीनिवास ने मुझे लगातार परेशान किया और मेरे लिंग के आधार पर भेदभाव किया। मेरे संस्कार और शिक्षा मुझे अब इसकी इजाजत नहीं देते। कई बार सामने लाने के बावजूद नेतृत्व ने अनसुना कर दिया। श्रीनिवास सोचते हैं कि वह बहुत शक्तिशाली हैं और बड़े नेताओं का आशीर्वाद है कि वह संगठन में एक महिला को परेशान और नीचा दिखा सकते हैं।”

अंगकिता न राहुल गांधी से भी शिकायत की थी। उन्होंने आगे लिखा, “मुझे राहुल गांधी पर बहुत विश्वास था और मैं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनिवास के उत्पीड़न और मेरे प्रति अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के बारे में बताने के लिए जम्मू गई थी। अब अप्रैल है और अभी भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरी शिकायतों के बावजूद श्रीनिवास के खिलाफ कोई जांच समिति शुरू नहीं की गई है। क्या यह सुरक्षित स्थान है। राहुल गांधी महिलाओं के बारे में बात करते हैं।”

SHARE

Must Read

Latest