*NDA में शामिल होंगे कुशवाहा !*
जेडीयू से अलग होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लव-कुश समीकरण को झटका देने वाले उपेंद्र कुशवाहा भाजपा में शामिल होंगे या नहीं यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ था। बीती रात उनके देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात से बाद से यह सवाल और तेजी से साथ चर्चा में आने लगा। इसके बाद अब आज खुद उपेंद्र कुशवाहा ने इन सवालों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। कुशवाहा ने कहा है कि समय आने दीजिए हम सबकुछ बता देंगे कब कहां जा रहे हैं। लेकिन, इतना साफ़ है कि 2024 के चुनाव में मोदी के सामने कोई टिकने वाला नहीं है।
राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद थे। आज शुक्रवार को दिल्ली से पटना आने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने मुलाकात को लेकर अपने बयानों के जरिए बड़े संकेत दिए हैं ।
बतातें चलें कि कुशवाहा ने नीतीश कुमार की पार्टी में रहने के दौरान ही नीतीश-लालू गठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। वे जेडीयू में होने के बावजूद लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर थे लेकिन पार्टी के अंदर बहुत ज्यादा समर्थन नहीं मिलने की वजह से उन्होंने जेडीयू से अलग होकर अपनी नई पार्टी का गठन किया।
वहीं कुशवाहा ने नीतीश कुमार के विपक्षी एकजुटता के प्रयास पर कहा कि नीतीश कुमार के साथ वही लोग थे और हैं जो बिहार में नीतीश कुमार के साथ होते हैं। नीतीश कुमार ने जिन जिन विषयों पर जो पॉलिसी बनाई है उनमें से अधिकांश पॉलिसी का खामियाजा आज राज्य भुगत रहा है।