पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बंगाल में मुलाकात की। इनकी मुलाकात दोपहर 2 बजे के करीब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से हुई। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हवाई अड्डे से सीधा राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ रवाना हुए, जहां उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक की।
मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की फेमस शॉल ओढ़ाकर सीएम नीतीश, डेप्युटी तेजस्वी यादव और उनके साथ आए नेताओं का स्वागत किया। जवाब में सीएम नीतीश ने भी उपहार स्वरूप भागलपुर की सिल्क शॉल ममता बनर्जी को भेंट की।
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दल महागठबंधन को मजबूती देने में लगी हुई हैं। ऐसे में विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहीम में जुटे जनता दल यूनाईटेड के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को कोलकाता और लखनऊ जाने वाले हैं इस दौरान पश्चिम बंगाल के दौरे पर वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद लखनऊ में वे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। कल नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं। इस दौरे पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी लखनऊ और कोलकाता जाएंगे।
सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले सभी मिलकर आपस में तय करें और देश के हित में करें। वहीं, ममता बनर्जी ने भी विरोधी दलों को एकजुट होकर लड़ने की बात कहते हुए बिहार में मीटिंग करने का प्रस्ताव देते हुए कहा कि बीजेपी को हीरो से जीरो करना होगा।