हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने गृहमंत्री अमित शाह के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा वाले तेलंगाना को सिर्फ फेक इनकाउंटर, सर्जिकल स्ट्राइक, कर्फ्यू, अपराधियों की जेल से रिहाई और बुलडोजर दे सकते हैं। उन्होंने भाजपा से पूछा कि आप तेलंगाना के लोगों से इतनी नफरत क्यों करते हैं? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास “मुसलमानों के खिलाफ हेट स्पीच के अलावा” राज्य को लेकर कोई विजन नहीं है।
बताते चलें कि हैदराबाद से सटे चेवल्ला में अमित शाह ने कल रविवार को आयोजित विजय संकल्प रैली के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना में सत्ता में आती है, तो मुस्लिम समुदाय को दीया जा रहा आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। उसके बाद सियासत गर्म हो गई।
अपने भाषण में अमित शाह ने ओवैसी पर भी हमला करते हुए कहा, “हम एआईएमआईएम से नहीं डरते. तेलंगाना की सरकार आम लोगों के लिए होगी न कि ओवैसी के लिए।
वहीं ओवैसी ने ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ये “ओवैसी ओवैसी” का रोना कब तक चलेगा? खाली खट्टे डायलॉग मारते रहते हैं। कभी तो रिकॉर्ड तोड़ महंगाई और बेरोजगारी की भी बात करो। तेलंगाना की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे अधिक है।