Voice Of The People

कर्नाटक में शिवराज सिंह चौहान का राहुल गांधी पर हमला, बोले उम्र 50 साल, दिमाग 5 साल का

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कर्नाटक में कांग्रस और इसके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। कर्नाटक में चुनावी सभा में शिवराज ने कहा है कि कांग्रेस की पहचान 3 ’सी’ हैं- करप्शन, क्राइम और कमीशन। दूसरी ओर बीजेपी की पहचान कनेक्टिविटी, क्लीनलीनेस और डेवलपमेंट है। राहुल गांधी के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 50 साल हो गई, लेकिन बुद्धि पांच साल के बच्चे जैसी है।

चिक्कोडी जिले की हुक्केरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी निखिल कट्टी चुनावी मैदान में हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने रोड शो के साथ सभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की पहचान कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी है और कांग्रेस की पहचान सिर्फ ट्रिपल-सी (3-C) यानी करप्शन, क्राइम और कमीशन है. बीजेपी की पहचान स्वच्छता, क्लिनलीनेस, डेवलपमेंट, विकास और पूंजी का निर्माण है. सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री चौहान बेलगावी पहुंचे.

बापू का सपना पूरा कर रहे राहुल गांधी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस तो खुद भ्रमित है। महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कहा था कि कांग्रेस को भंग कर दो क्योंकि कांग्रेस देश को आजाद कराने के लिए थी। महात्मा गांधी की बात नेहरू जी ने नहीं मानी। सीएम ने कहा कि ये अच्छी बात है कि राहुल गांधी ने बापू की बात मानी और संकल्प ले लिया कि वो कांग्रेस को खत्म करके ही छोड़ेंगे। कांग्रेस धीरे-धीरे सारे देश से खत्म हो रही है। कहीं कांग्रेस का कोई अस्तित्व रह नहीं गया है।

बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए शिवराज सिंह चौहान को स्टार प्रचारक बनाया है। इसी सिलसिले में बुधवार को मुख्यमंत्री कर्नाटक पहुंचे हैं। सीएम बुधवार को तीन विधानसभा सीटों पर प्रचार कर रहे हैं। वे चिक्कोडी जिले की हुक्केरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी निखिल कट्टी, बेलगावी की रामदुर्गा विधानसभा से प्रत्याशी चिक्कारेवन्ना और गोकक सीट से प्रत्याशी रमेश जारकीहोली के पक्ष में जनसभा कर रहे हैं। उनके साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी उपस्थित हैं।

SHARE

Must Read

Latest