कर्नाटक में बीजेपी के दिग्गजों की धुआंधार प्रचार रैली चल रही है। आज गृहमंत्री अमित शाह ने रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कांग्रेस का मतलब है- करप्शन की गारंटी, तुष्टिकरण की गारंटी, परिवारवाद की गारंटी। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलितों का अपमान किया, जब तक कांग्रेस पार्टी रही बाबा साहेब अंबेडकर को ‘भारत रत्न’ नहीं मिला, कांग्रेस सरकार जाने के बाद बाबा साहेब को ‘भारत रत्न’ सम्मान दिया गया।
गृहमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों का अपमान किया, ना किसानों को उचित दाम मिला, ना फर्टिलाइजर मिला, ना पानी मिला। आज डबल इंजन की सरकार में किसानों के खाते में डायरेक्ट पैसे भेजने का काम किया गया। गरीबों को हर सुविधा देने का काम किया गया।
अमित शाह ने कहा कांग्रेस पार्टी जब-जब कर्नाटक में आई यहां के गरीबों की चिंता नहीं की, किसानों की चिंता नहीं की, विकास की चिंता नहीं की, कर्नाटक की सुरक्षा की चिंता नहीं की। इन्होंने केवल और केवल ATM बनकर दिल्ली धन पहुंचाने की चिंता की है।
अमित शाह ने कहा खड़गे जी आज मोदी जी की तुलना विषैले सांप से करते हैं। मैं आज कांग्रेस के सभी नेताओं को कर्नाटक से कहना चाहता हूं कि मोदी जी को जितनी गाली दोगे… कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा।
उन्होंने जेडीएस को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा जेडीएस कांग्रेस की बी टीम है। जेडीएस को वोट देने का मतलब है कांग्रेस को वोट देना और कांग्रेस को वोट देने का मतलब है PFI से बैन हटा लेना। हमारी सरकार बनी तो हम PFI के बचे हुए चट्टे-बट्टों को भी जेल में डालने का काम करेंगे। कर्नाटक कांग्रेस के लिए केवल एक एटीएम है और कुछ नहीं। मोदी जी को गाली देने से कांग्रेस का भला नहीं होने वाला। धूल आपके चेहरे पर जमी है… आइना साफ करने से कुछ नहीं होगा।