Voice Of The People

PM Modi In Karnataka: रैली में बोले मोदी, ‘कांग्रेस ने मुझे 91 बार गाली दी,अब गाली का जवाब जनता वोट से देगी

कर्नाटक चुनाव को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरे की शुरुआत बीदर जिले के हुमनाबाद में जनसभा को संबोधित करके की।

पीएम मोदी ने कहा कि, ये मेरा सौभाग्य है कि इस विधानसभा चुनाव में मेरी शुरुआत बीदर से हो रही है। बीदर का आशीर्वाद मुझे तब भी मिला था जब मैं पीएम पद का उम्मीदवार बना था। आज इतनी बड़ी संख्या में यहां आ कर आपने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि- इस बार, भाजपा सरकार। यह चुनाव कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव है।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने अब तक मुझे 91 बार गाली दी। जब-जब कांग्रेस ने गाली दी, तब-जब जनता ने सजा दी।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, जब तक कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार रही उसने गरीबों के घर बनाने की रफ़्तार धीमी कर दी। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद कर्नाटक में गरीबों को 9 लाख के आस पास पक्के घर मिलना तय हुआ। भाजपा ने बीदर में करीब 30 हजार घर बनाए हैं यानी बीदर की 30 हजार बहनों को हमने ‘लखपति दीदी’ बनाया है।

‘जब कर्नाटक में डबल इंजन सरकार नहीं थी तब छोटे-छोटे प्रोजेक्ट को पूरा करने में सालों लग जाते थे। पानी की कमी क्या होती है यह कर्नाटक की किसानों और माता-बहनों से बेहतर कोई नहीं जान सकता। कांग्रेस राज में 100 से ज्यादा ऐसी सिंचाई योजनाएं थी जो दशकों से लटकी हुई थीं। बीते 9 वर्षों में दशकों से अधूरी पड़ी 60 से ज्यादा सिंचाई योजनाओं को हम पूरा कर चुके हैं।’

SHARE

Must Read

Latest