Voice Of The People

वोट बैंक के लिए देश की सुरक्षा को ताक पर रख सकती है कांग्रेस: उडुपी से अमित शाह का कांग्रेस पर हमला

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को उडुप्पी में एक जनसभा को संबोधित किया। शाह ने कांग्रेस पर हमला करत हुए कहा- कांग्रेस पार्टी 70 सालों से राम मंदिर के प्रश्न को अटका रही थी लटका रही थी भटका रही थी। पीएम मोदी ने कोर्ट का जजमेंट लाया और कोर्ट का जजमेंट आते ही राम मंदिर की नींव रखने का काम किया। मैं कह कर जाता हूं कि 2024 में अयोध्या में उसी जगह जहां राम का जन्म हुआ था वहीं पर श्री राम का भव्य मंदिर बनने का काम समाप्त हो जाएगा।

शाह ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा- कांग्रेस पार्टी वोट बैंक की लालच में देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख सकती है। बीजेपी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है, भाजपा की सरकार ने बिना डरे PFI पर बैन लगा कर कर्नाटक को सुरक्षित करने का काम किया है।

‘ये चुनाव डबल इंडन बनाम रिवर्स गियर की सरकार’

कर्नाटक में एक ओर मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार है तो दूसरी ओर राहुल बाबा के नेतृत्व में रिवर्स गियर की सरकार। जनता का एक वोट डबल इंजन की सरकार तो लाएगा ही, साथ ही मोदी जी को 2024 में फिर से प्रधानमंत्री भी बनाएगा।

तुष्टीकरण के कारण कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ PFI को बढ़ावा ही नहीं दिया, बल्कि बम धमाकों की जांच भी सभी तरीके से नहीं की। भाजपा ने राज्य के अंदर हुए बम धमाकों की जांच NIA को सौंप कर आतंकवादियों को जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया।

उन्होंने कहा- बाबा साहब के बनाए गए संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण की कोई जगह नहीं है इसलिए भाजपा ने 4 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया। अगर कर्नाटक में रिवर्स गियर सरकार आई तो जानते हैं क्या होगा- फिर से एक बार PFI का हौसला बढ़ेगा। SC, ST और वोक्कालिगा का आरक्षण जो हमने बढ़ाया है कांग्रेस उसको समाप्त कर देगी।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest