बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। इसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को साल में तीन रसोई गैस सिलेंडर नि:शुल्क देने का वादा किया। साथ ही समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया है। इसके साथ ही मैनिफेस्टो में 7 ‘ए’ को भी शामिल किया गया है।
घोषणापत्र के अनुसार, “समान नागरिक संहिता लागू करने के उद्देश्य के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। इस उच्च स्तरीय समिति द्वारा दी गई सिफारिशों के आधार पर हम कर्नाटक में समान नागरिक संहिता लागू करेंगे। घोषणापत्र जारी करने के बाद भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा, “भारत का संविधान हमें समान नागरिक संहिता की दिशा में आगे बढ़ने की अनुमति देता है। सभी के लिए न्याय और किसी का भी तुष्टीकरण नहीं, यही हमारी नीति है।
घोषणापत्र में बीजेपी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन लागू करने की बात भाई कही। भाजपा ने पिछले दिनों राज्य में हुए नंदिनी Vs अमूल को लेकर भी डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है।हर वार्ड में एक ‘अटल आहार केंद्र’ की स्थापना और ‘पोषण स्कीम’ के अंतर्गत प्रत्येक बीपीएल कार्ड धारक परिवार को आधा लीटर नंदिनी दूध देने का वादा किया है।
मुख्य रुप से बेसहारा लोगों के लिए दस लाख घर, एससी/एसटी घरों की महिलाओं लिए पांच साल की 10 हजार रुपये की एफडी, सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय मानदंडों के अनुसार अपग्रेड,सीनियर सिटीजन के लिए हर साल फ्री हेल्थ चेकअप। कल्याण सर्किट, बनवासी सर्किट, परशुराम सर्किट, कावेरी सर्किट, गंगापुरा सर्किट के लिए 2500 करोड़। पांच लाख के लोन पर कोई ब्याज नहीं। पांच किलो चावल और पांच किलो मोटा अनाज देने का वादा। किसानों को बीज के लिए 10 हजार रुपये जैसी लंबी लिस्ट है।