कर्नाटक चुनाव में आरोप प्रत्यारोप का दौर जोरों पर है। और अब तो अपशब्द की सीमाएं पार की जा रही है। पीएम मोदी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद अब उनके बेटे प्रियांक खड़गे ने नालायक बेटा’ कहा जिसके बाद बीजेपी लगातार हमलावर है। वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने प्रियांक खड़गे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कराई है।
प्रियांक खड़गे के विरोध में बीजेपी के चार सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की थी। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की और इसके साथ ही खड़गे को कर्नाटक चुनाव प्रचार करने से रोकने की भी मांग की गई। इस प्रतिनिधिमंडल में भूपेंद्र यादव, तरुण चुग, अनिल बलूनी और ओम पाठक शामिल हैं।
प्रियांक खड़गे ने कलबुर्गी में पीएम मोदी के बारे में कहा कि ‘बंजारा समाज का बेटा दिल्ली में बैठा है’। उन्होंने पीएम मोदी को ‘नालायक पुत्र’ कहा।
वहीं पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बबूल के पेड़ में आम नहीं फल सकता है। खड़गे बबूल का पेड़ हैं उसमें आम कैसे फलेगा। कांग्रेस के लोग आपा खो बैठे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी को इस देश के गरीबों ने अपना मसीहा माना है ये बात कांग्रेस को कब समझ में आएगी ।
बताते चलें कि प्रियांक खड़गे ने अपनी पिछली यात्रा के दौरान खुद को कोली, कबालीगा और कुरुबा समुदायों का बेटा कहने और अब खुद को बंजारा समुदाय का बेटा कहने के लिए पीएम पर कटाक्ष किया।