कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार पूरे जोर पर है। पीएम मोदी ने बैलहोंगल में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि, दिल्ली में बैठा ‘शाही परिवार’ अपने रिमोट से यहां के नेताओं को कंट्रोल करके रखता है और जेडीएस तो है ही एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी। जेडीएस की जवाबदेही उसके मालिक परिवार के प्रति ही है, लेकिन मोदी के लिए कर्नाटक का हर परिवार मेरा परिवार है। हमारी जवाबदेही आपके प्रति है।
कांग्रेस नेताओं की जवाबदेही दिल्ली के शाही परिवार के प्रति है। शाही परिवार अपने रिमोट कंट्रोल से नेताओं को नियंत्रित करता है। जेडीएस एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। इसकी जवाबदेही परिवार के मालिक के प्रति होती है। हालांकि, बीजेपी के लिए कर्नाटक का हर परिवार हमारा परिवार है और लोगों के प्रति हमारी जवाबदेही है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, कांग्रेस और जेडीएस को हर जगह नकारा गया है। कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार देश के केवल तीन राज्यों में मौजूद है। 2018 के चुनाव में जेडीएस के आधे से ज्यादा विधायक सिर्फ तीन जिलों से थे और इन जिलों ने भी इन पार्टियों से किनारा करने का फैसला किया है, जिसके लिए अपने परिवार का गौरवागान ही एकमात्र एजेंडा हो वह सामान्य परिवार के बलिदानों और उनके दुख-सुख की चिंता नहीं कर सकता है। इसलिए वह बार-बार वीर सावरकर जी को गाली देते हैं, उनके खिलाफ झूठ फैलाते हैं।