पंजाब पुलिस ने टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्टर भावना किशोर को हिरासत में ले लिया है। भावना किशोर के खिलाफ पंजाब पुलिस में एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। भावना किशोर पर आरोप है कि उनकी गाड़ी ने एक दलित महिला को टक्कर मारी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। वहीं इस मामले को लेकर चैनल का दावा है कि जब से उसने ऑपरेशन शीशमहल में अरविंद केजरीवाल के 45 करोड़ के हाउस रेनोवेशन का खुलासा किया है, उसके बाद से ही उन्हें टारगेट किया जा रहा है। वहीं अब इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के उपाध्यक्ष जय पांडा ने भी आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है।
जय पांडा ने ट्वीट कर लिबरल्स पर निशाना साधा। जय पांडा ने ट्वीट कर लिखा, “पत्रकार भावना किशोर को कल पंजाब पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर भारत और विदेशों में लिबरल्स की चौंकाने वाली चुप्पी कह रही है। कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के भव्य शीशमहल (बिना टेंडर के) पर ₹45 करोड़ खर्च करने के भ्रष्टाचार और पाखंड का पर्दाफाश किया था।”
The stunning silence of “Liberals” in India & abroad on yesterday’s detention by Punjab Police of journalist #BhawanaKishore is telling.
She had exposed the Delhi CM’s corruption & hypocrisy in spending ₹45 crores on his opulent #SheeshMahal (without tendering) !
Yes, he is…
— Baijayant Jay Panda (@PandaJay) May 6, 2023
जय पांडा ने आगे लिखा, “हाँ, यह वही धोखेबाज़ है जिसने सार्वजनिक रूप से दावा किया था कि वह आडंबर और विशेषाधिकारों को खत्म कर एक साधारण घर में रहेगा। जो लोग लिबरल होने का दावा करते हैं उन्हें सिद्धांत पर बोलना चाहिए न कि इस पर कि क्या यह उनके पसंदीदा धोखेबाज व्यक्तित्वों की मदद करता है या उन्हें उजागर करता है।”