पंजाब पुलिस ने समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्टर भावना किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। भावना किशोर पंजाब में अरविंद केजरीवाल की एक सभा को कवर करने के लिए गई हुई थी लेकिन उन्हें एक रोडरेज के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर आरोप है कि उनकी गाड़ी से एक दलित को टक्कर लगी है और इस कारण उन पर एससी एसटी एक्ट लगाया गया है।
वहीं चैनल का दावा है कि पत्रकार भावना किशोर गाड़ी में पीछे बैठी थीं और उनकी कोई गलती नहीं है। लेकिन जब से चैनल ने ऑपरेशन शीशमहल किया है और उसमें अरविंद केजरीवाल के 45 करोड़ के हाउस रिनोवेशन का खुलासा किया है, उसके बाद से ही चैनल टारगेट पर है।
समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत कि एडिटर इन चीफ नाविका कुमार ने भी गिरफ्तारी पर सवाल उठाया है और पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने पूछा, “क्या पत्रकार को सवाल पूछने की इजाजत नहीं है? उस पर ऐसी कई धाराएं लगाई गई हैं, जिससे वह डर जाए। पंजाब सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है। हम थोड़े परेशान हो सकते हैं लेकिन पराजित नहीं। ऑपरेशन शीशमहल जारी रहेगा और हम अपना धर्म निभाते रहेंगे।”
भावना किशोर को ऐसे समय गिरफ्तार किया गया जब वह मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन का कवरेज करने के लिए जा रही थीं। वहीं चैनल ने कहा है कि इस कार्यक्रम का इनविटेशन भी आम आदमी पार्टी ने ही भेजा था। कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे थे।