Voice Of The People

बजरंग दल विवाद पर तेलंगाना के मंत्री KTR ने बीजेपी पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में बजरंग बली विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।

KTR ने कहा ‘भाजपा के नेता कितना बुरा बोल रहे हैं, जनता ने उन्हें पांच साल के लिए जनादेश दिया है, लेकिन वे जो करते हैं, उसके बारे में उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है। देखिए हमने (भाजपा नेताओं ने) ऐसा किया, हमने मंदिर बनाया, हमने स्कूल बनाया, नहीं, उनके पास कुछ भी कहने को नहीं है। वे (भाजपा नेता) जय बजरंगबली कह रहे हैं और वोट मांग रहे हैं। वे केवल देवताओं को तभी याद करते हैं जब चुनाव आते हैं.

KTR ने आगे कहा की ‘“बीजेपी के नेता देवताओं को भी धोखा देते हैं। इसलिए मैं आपसे निवेदन कर रहा हूं, आज तेलंगाना में हमें पानी मिल रहा है। अगर हम इन बेकार पार्टियों को दोबारा मौका देंगे तो ये नेता ऐसे दिन लाएंगे जहां खून बहेगा। मेरे किसानों और भाइयों को सोचना चाहिए कि क्या वे तेलंगाना को धार्मिक मुद्दों से जलाना चाहते हैं या हरे-भरे खेतों को चाहते हैं?

क्या है बजरंग दल विवाद?

आपको बता दें कि, कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से जारी घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि, अगर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य में बजरंग दल को प्रतिबंधित संगठन घोषित किया जाएगा। कांग्रेस के इस घोषमा पत्र ने जहां देशभर में सियासी पारा चढ़ा दिया है तो वहीं, मध्य प्रदेश में भी भाजपा – कांग्रेस के साथ साथ संत भी वार पलटवार करते दिखाई दे रहे हैं।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest