जामताड़ा के एक विधायक ने अब झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर बैन लगाने की मांग की है। यह पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद आया है। कांग्रेस नेता डॉक्टर इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
सीएम को लिखे अपने पत्र में, डॉ अंसारी ने फिल्म पर सांप्रदायिक घृणा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया, ‘विशेष रूप से कर्नाटक चुनाव में भाजपा को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से’, और इसलिए फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
भाजपा पर निशाना साधते हुए झारखंड कांग्रेस नेता ने कहा कि साम्प्रदायिक नफरत के प्रचार को नहीं फैलने देना चाहिए। उन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी जानबूझकर चुनाव से पहले ऐसी फिल्में रिलीज कर लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है।
आपको बता दें कि इस से पहले सीएम ममता बनर्जी ने द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर कई सवाल खड़े करते हुए बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है और इसे मनगढ़ंत कहानी बताया। साथ ही कहा कि ये फिल्म एक खास वर्ग को अपमानित करने वाली है। ममता बनर्जी से पहले तमिलनाडु में मल्टीप्लेक्स संगठनों ने भी रविवार (7 मई) से फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने का एलान किया था। उनका कहना था कि इस फिल्म की वजह से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था खतरे में पड़ सकती है।