कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और कांग्रेस पार्टी को बड़ा बहुमत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। वहीं बीजेपी की 80 से भी कम सीटें आ रही हैं। हालांकि अभी तक पूरी तरीके से नतीजे नहीं आए हैं लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी अकेले दम पर सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी नेताओं ने भी हार स्वीकार कर ली है।
जन की बात ने एक पोल प्रस्तुत किया था जिसने बताया था कि कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा होने के आसार हैं। लेकिन कांग्रेस को एकतरफा और स्पष्ट बहुमत मिला। वहीं प्रदीप भंडारी ने जन की बात के गलत होने पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि हम अगली बार आपके सामने सही आंकड़ा पेश करने की पूरी कोशिश करेंगे।
प्रदीप भंडारी ने लिखा, “प्रिय साथियो, हम स्वीकार करते हैं कि हम #KarnatakaElections2023 को सही-सही पढ़ने से चूक गए। कल्याणकारी, स्थानीय उम्मीदवार प्रभाव जैसे अन्य शक्तिशाली कारकों पर राज्य सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर ने कांग्रेस पार्टी के लिए निर्णायक जनादेश में योगदान दिया।
प्रदीप भंडारी ने आगे लिखा, “हम ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाएंगे, और जांचेंगे कि हमारे सैंपलिंग में क्या गलत हुआ, और क्यों त्रिपुरा चुनाव 2023 के सटीक होने के बाद ही हम कर्नाटक से चूक गए जहां हमने पिछली बार 100% सटीक रुझान दिया था। हम कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे। जिन लोगों ने हमारा समर्थन किया और जिन्होंने हमारी आलोचना की, हम उनका भी धन्यवाद करते हैं। दोनों हमें सुधारने में मदद करते हैं। हमारा प्रयास, और ईमानदारी वही रहेगी। उन सभी को बधाई जो इसकी सटीक भविष्यवाणी कर सके।”