कांग्रेस आलाकमान ने कर्नाटक के दोनों दिग्गज नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार डी.के. शिवकुमार और सिद्धारमैया को सोमवार को दिल्ली पहुंचने का निर्देश दिया है। डीके शिवकुमार ने कहा है कि वो दिल्ली नहीं जा रहे हैं, वो आलाकमान के निर्देश का पालन करेंगे।
बताते चलें कि रविवार को हुए कर्नाटक में नई सरकार के गठन के लिए बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग हुई। जिसमें दिल्ली से 3 ऑब्जर्वर पहुंचे। मीटिंग में प्रस्ताव पास हुआ कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ही विधायक दल के नेता यानी राज्य के अगले CM का नाम तय करेंगे। CM की रेस में कांग्रेस कर्नाटक चीफ डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का नाम सबसे आगे है। जीत के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मीडिया के सामने आए तो खुद को रोक नहीं पाए और भावुक हो गए। दावेदारी को लेकर दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच कर्नाटक में पोस्टर वार भी शुरू हो चुकी है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे। इस बीच डीके शिवकुमार, सिद्धरमैया आज दिल्ली आएंगे। उनके साथ रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल भी होंगे।
कर्नाटक में चल रही सीएम पद की रेस के बीच डीके शिवकुमार का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि सिद्धरमैया के साथ मेरा कोई मतभेद नहीं है। मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और सिद्धरमैया जी के साथ खड़ा हूं। मैंने सिद्धरमैया को सहयोग दिया है।
पर्यवेक्षकों से मिलने पहुंचे डीके शिवकुमार ने कहा है कि वो दिल्ली नहीं जा रहे। कांग्रेस सूत्रों ने रविवार को बताया था कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दिल्ली जाएंगे। डीके ने यह भी कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसके लिए तैयार हूं।