Voice Of The People

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू बमबाज के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, विदेश भागने की आशंका

उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, शूटर गुड्डू मुस्लिम और साबिर अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. एसटीएफ और पुलिस को तीनों का पता नहीं चल पा रहा है. अब इन शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और साबिर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है. ताकि देश से बाहर नहीं जा सके. अगर ये किसी भी एयरपोर्ट पर पहुंचकर बाहर जाने की कोशिश करते हैं, तो इन्हें पकड़ा जा सके.

फरार आरोपितों के बारे में जानकारी के लिए दूसरी एजेंसियों की मदद ली जा रही है। धूमनगंज के जयंतीपुर सुलेम सराय में 24 फरवरी की शाम उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी ने अतीक की बीवी शाइस्ता सहित कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

विदेश भागने की आशंका

अतीक के बेटे असद समेत फरार शूटरों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस, एसटीएफ की मुठभेड़ में असद, शूटर गुलाम, अरबाज और उस्मान चौधरी ढेर हो चुके हैं। बमबाज गुड्डू मुस्लिम और साबिर का कुछ पता नहीं चल सका है। शाइस्ता भी फरार है। पुलिस का कहना है कि इन सभी के विदेश भागने की आशंका जताई गई है।

पिछले कई दिनों से शाइस्ता के मुंबई में होने की जानकारी मिल रही है। इसी आधार पर शाइस्ता व साबिर, गुड्डू के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की ओर से नोटिस जारी की गई है, ताकि कोई भी आरोपित देश छोड़कर बाहर न भाग सके।

अरमान ने किया सरेंडर

इस बीच, पांच लाख के इनामी शूटर अरमान ने बिहार के सासाराम के कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। हत्याकांड के बाद अरमान अपने घर सासाराम भाग गया था। इसके बाद दूसरे मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest