Voice Of The People

‘इमरान खान को सरेआम दी जाए फांसी’- पाकिस्तान की संसद में उठी मांग

बीते हफ्ते पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। बड़ी संख्या में पाकिस्तान के विभिन्न शहरों की सड़कों पर उतरे पीटीआई समर्थकों ने जमकर उत्पात किया। सरकारी और निजी संपत्तियों को नष्ट किया गया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आवास तक पर पेट्रोल बम से हमला किया गया।

वहीं, पाकिस्तान की संसद में पीटीआई प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को फांसी दिए जाने की मांग उठी।

विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद खान ने कहा कि इमरान खान को जमानत देने से बेहतर फांसी दे देनी चाहिए थी, लेकिन कोर्ट उनका ऐसा स्वागत कर रही है, जैसे कि वह उनके दामाद हों। विपक्षी नेता ने कहा कि अगर जज इस यहूदी एजेंट (इमरान खान) से इतने खुश हैं, तो उन्हें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) में शामिल हो जाना चाहिए।

उधर इमरान की रिहाई के खिलाफ PDM ने सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं उग्र भीड़ ने वहां अपना कैंप लगा लिया है। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) कई पार्टियों से मिलकर बना संगठन है। इसमें सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUIF) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) सहित कई पार्टियां शामिल हैं।

SHARE

Must Read

Latest