कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस लगातार बरकरार है। बीते सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई बैठक में नतीजा नहीं निकल सका जिसके बाद आज फिर इस पर मंथन होगा। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों का नाम इस रेस में सबसे आगे है।
बताते चलें कि कर्नाटक चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद अब कांग्रेस के सामने मुख्यमंत्री पद को लेकर दिक्कत पेश आ रही है और ये माना जा रहा है कि मंगवार को पार्टी प्रदेश के नए सीएम का ऐलान कर देगी। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार दोनों ही मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं, लेकिन उनमें भी कांग्रेस नेता सिद्धारमैया बढ़त बनाए हुए हैं।
कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार राज्य में सरकार गठन पर पार्टी नेतृत्व से चर्चा के लिए आज यानी मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे। शिवकुमार के भाई और पार्टी सांसद डी के सुरेश ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री पद के लिए जोरदार ‘लॉबिंग’ के बीच, कांग्रेस नेतृत्व ने सोमवार को चर्चा के लिए शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को दिल्ली बुलाया था। सिद्धरमैया सोमवार दोपहर दिल्ली पहुंचे, लेकिन शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अंतिम समय में अपनी यात्रा रद्द कर दी थी।
बीते सोमवार को हुई बैठक के बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी है। वो राज्य के नेताओं और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद कोई फैसला करेंगे।’