कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं और आज कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर बैठक चल रही है। पार्टी ने जो पर्यवेक्षक कर्नाटक भेजे थे, उन्होंने भी अपनी रिपोर्ट हाईकमान को दी है। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कल से ही दिल्ली में हैं। आज पार्टी अध्यक्ष खरगे और सोनिया गांधी की मुलाकात के बाद किसी के नाम पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है।
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के दावेदार डी.के. शिवकुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले बड़ा बयान दिया था। मीडिया से बातचीत के दौरान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा, ‘हम एकजुट हैं, हमारा आंकड़ा 135 है। मैं यहां किसी को भी बांटना नहीं चाहता। मैं पीठ में छुरा नहीं घोपूंगा और मैं ब्लैकमेल भी नहीं करूंगा।
बताते चलें की सीएम पद के प्रबल दावेदार डी.के. शिवकुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि वह कोई पद पाने के लिए पार्टी को न धोखा देंगे, न पार्टी को ब्लैकमेल करेंगे।
उन्होंने कहा, “अब 20 सीटें लोकसभा चुनाव में जीतना हमारा अगला लक्ष्य है। हमारी पार्टी एकजुट है, और मैं किसी को बांटना नहीं चाहता। मैं ज़िम्मेदार शख्स हूं। मैं न पार्टी को धोखा दूंगा, न पार्टी को ब्लैकमेल करूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि वह आज जहां भी हैं, कांग्रेस की बदौलत ही हैं। डीके ने कहा, “हमने यह पार्टी (कांग्रेस) बनाई है, हमने यह घर बनाया है। मैं इसका हिस्सा हूं। एक मां अपने बच्चे को सब कुछ देगी।”