कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के चार दिन बाद भी कांग्रेस सरकार अपना मुख्यमंत्री अभी तक नहीं बना सकी है। मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के दो दिग्गजों सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार के बीच चल रहे शह और मात के खेल ने आलाकमान के सामने असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है।
अब कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार से मिलने वाले है। यहां पर दोनों के बीच सीएम पद को लेकर चर्चा होनी वाली है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सिद्धरमैया 10 जनपथ मिलने पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ विधायक भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है थोड़ी देर में उनकी मुलाकात राहुल से होगी।
डीके शिवकुमार की राहुल गांधी से मुलाकात करीब 12 बजे हो सकती है। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की राहुल गांधी से मुलाकात से पहले भंवर जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी से मुलाकात की। भंवर जितेंद्र सिंह 3 पर्यवेक्षकों में से एक हैं। अभी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी राहुल गांधी से मुलाकात कर रहे हैं।