Voice Of The People

पीएम मोदी पर पूरी तरह निर्भरता है कर्नाटक चुनाव में हार का कारण? प्रदीप भंडारी का विश्लेषण

जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी ने आज अपने शो इलेक्शन की बात के नए एपिसोड में कर्नाटक में बीजेपी के हार का मुख्य कारण बताया। इस एपिसोड में उन्होंने बताया कि कैसे पूरी तरह से ‌नरेंद्र मोदी पर निर्भरता कर्नाटक में बीजेपी को पड़ी भारी ।

बीते कुछ सालों में विभिन्न राज्यों में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा है। 2014 के बाद बीजेपी ने 2019 का लोकसभा चुनाव जीतकर लगातार दूसरी बार केंद्र में सरकार बनाई। बात चाहे लोकसभा चुनाव की हो या फिर विधानसभा चुनाव की… प्रचार में पीएम मोदी का चेहरा सबसे आगे रहा है। बीजेपी ने भी पीएम मोदी की लोकप्रियता को बखूबी भुनाया है। यूपी से लेकर गुजरात तक के चुनाव में पीएम ने ताबड़तोड़ रैलियां कर पार्टी के लिए माहौल बनाया और जीत दिलाई। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बीजेपी पीएम मोदी पर निर्भर है?

कर्नाटक चुनाव में के हारने का एक मुख्य कारण यह भी था कि बीजेपी नरेंद्र मोदी के ब्रांड पर ज्यादा निर्भर हो चुकी है।

जितने भी विधानसभा चुनाव या अन्य कोई उपचुनाव लड़े गए, एक तरीके से सभी के केंद्र में पीएम मोदी ही रहे हैं। कर्नाटक चुनाव ने ये साबित किया है, बार-बार पीएम मोदी पर ही चुनावी जीत के लिए निर्भर रहना बीजेपी के लिए घातक हो सकता है। 2024 से पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में अब ये जरूरी हो जाता है कि प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए स्थानीय नेता का लोकप्रिय होना जरूरी है। वह जनता के बीच पूरी ताकत से उनके बीच रहे और उनकी साथ की नजदीकी को वोट में बदलने में सक्षम हो।

SHARE

Must Read

Latest