साऊथ फिल्म स्टार राम चरण ने कहा कि ‘कश्मीर ऐसी जगह है, मैं 1986 से यहां आ रहा हूं, मेरे पिता ने यहां गुलमर्ग और सोनमर्ग में काफी शूटिंग की। मैंने 2016 में यहां शूटिंग की है। इस जगह में कुछ जादुई एहसास है, यह कश्मीर में आने का ऐसा असली एहसास है, यह हर किसी का ध्यान खींचता है।’
इससे पहले इवेंट में शामिल होने पहुंचे एक्टर का श्रीनगर हवाई अड्डे पर पगड़ी पहना के स्वागत हुआ था। वहीं तीन दिन चलने वाले जी-20 सम्मेलन में 25 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। विदेशी मेहमान सम्मेलन के अंतिम दिन श्रीनगर के कई हिस्सों का दौरा करने के अलावा मुगलकालीन बागों की भी सैर करेंगे।
जम्मू कश्मीर में G 20 सम्मेलन में कई बड़े देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होने आ रहे हैं। इसी के साथ-साथ सम्मेलन में दक्षिण भारत के फिल्म सुपरस्टार रामचरण भी श्री नगर पहुंचे। वह फिल्म पर्यटन पर होने वाली चर्चा में शामिल हुए।
सुपर स्टार रामचरण ने जी20 प्रतिनिधियों के साथ ऑस्कर विजेता ‘नाटू-नाटू’ गाने की धुन पर डांस किया। करीब 30 साल में यह पहला मौका है, जब विदेशी मेहमान जम्मू-कश्मीर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान इस मीटिंग में खलल डालने के लिए कई तरह की साजिशें रच रहा है। इसके बावजूद सिक्योरिटी अलर्ट पर है। लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को पूरा भरोसा है कि इस मीटिंग के जरिए लोकल इकोनॉमी को पावर बूस्टर डोज मिलेगा।