भारत के विकास और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शुरू किए गए 9 योजनाएं इस प्रकार हैं। मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया , स्मार्ट सिटी मिशन, वंदे भारत एक्सप्रेस, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,प्रधानमंत्री जन धन योजना,स्किल इंडिया,प्रधानमंत्री आवास योजना । निश्चित रूप से ये सभी योजनाओं ने भारत के विकास के गति में पंख लगा दिए हैं।
बताते चलें कि 26 मई को पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने जा रहे हैं। साल 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की थी और 26 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार शपथ ली थी। इन नौ सालों में पीएम मोदी ने कई ऐसे फैसले लिए जिसने सिर्फ देश और दुनिया के लोगों को चौंकाय ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में नए भारत की एक तस्वीर पेश की।
कुछ ऐतिहासिक फैसले पीएम मोदी के सरकार में लिए गए, जिन्होंने पुरी दुनिया में भारत के शक्ति प्रदर्शन का भी प्रतीक बन गया जिसमें एक है सर्जिकल स्ट्राइक। 18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी कैंप में सुबह के 5.30 बजे जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वॉटर्स पर हमला कर दिया था।
इस हमले में भारत के 18 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के ठीक 10 दिन बाद पाकिस्तान से बदला लिया गया था। इसके लिए एक सीक्रेट ऑपरेशन चलाया गया जिसे सर्जिकल स्ट्राइक का नाम दिया गया। 28-29 सितंबर 2016 की रात पहली बार देश ने सर्जिकल स्ट्राइक की। भारत के पैरा कमांडो का एक दल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में दाखिल हुआ। करीब 3 किलोमीटर अंदर घुसने के बाद पीओके में मौजूद तमाम आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस पूरे हमले में करीब 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।
मोदी सरकार में ऐसे ही कई अहम फैसले लिए गए जैसे कि नोटबंदी,जीएसटी,बालाकोट एयर स्ट्राइक ,आर्टिकल 370 ,CAA-NRC ,तीन तलाक ।