प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (29 मई, 2023) दोपहर 12 बजे असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में 6 दिन गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी।
गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच ये ट्रेन कामाख्या जंक्शन, न्यू बोंगाईगांव,कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार पर रूकेगी। ये वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन (मंगलवार) को छोड़कर चलेगी।
प्रधानमंत्री ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि आज असम सहित पूरे उत्तर पूर्व की रेल कनेक्टिविटी के लिए एक बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस यहां रहने वाले लोगों के जीवन को आसान बनाएगी और इससे राज्य के पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
रेलवे अधिकारीयों ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा को 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी, जबकि वर्तमान सबसे तेज ट्रेन उसी यात्रा को तय करने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लेती है। मंगलवार को इस ट्रेन की कोई सेवा नहीं होगी। यह नई सेवा गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच 411 किमी की दूरी 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी, जिससे सबसे तेज गति वाली ट्रेन द्वारा वर्तमान में सबसे कम यात्रा समय काफी कम हो जाएगा।