Voice Of The People

Sakshi Murder Case: साक्षी के मर्डर पर ट्वीट करने को लेकर अरविंद केजरीवाल पर भड़के यूजर्स, बोले- हत्यारे का नाम तो ले लीजिए

दिल्ली में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे देख किसी की भी रूह कांप जाए। शाहबाद डेरी इलाके में साहिल नाम के युवक ने 16 साल की नाबालिग साक्षी को 40 बार चाकू से गोदा। इस दरिंदे का कलेजा इससे भी नहीं भरा। उसने बगल में पड़े एक भारी पत्थर को उठाया और साक्षी के सिर पर दे मारा और उसकी जान ले ली। इस दौरान कई लोग वहां से गुजरे और कई तमाशमीन बने रहे लेकिन किसी ने भी इतना जतन नहीं किया कि साक्षी को बचा ले। वहीं अब इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हत्या के लिए एलजी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है। LG साहब क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।”

https://twitter.com/iNishant4/status/1663105976244015104?t=Ppzh2Q_PZ-k96qYPMSS3yQ&s=19

वहीं अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनपर निशाना साधा। निशांत नाम के सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “केजरीवाल जी- कानून व्यवस्था तो ठीक है दिल्ली पुलिस कार्यवाही करेगी। पर एक बार आप हत्यारे का नाम तो ले लीजिये और उसके बारे में भी कुछ कहिए। हत्यारा साहिल है इसलिए नाम लेने की हिम्मत नही है आपकी। शर्मनाक है ये दिल्ली की एक बेटी की हत्या हुई है और आप अपनी घटिया राजनीति नकार रहे है।”

https://twitter.com/erbmjha/status/1663104809531056129?t=hq1orExLLbYmZz1izErpxA&s=19

वहीं बाला नाम के ट्विटर यूजर ने केजरीवाल का एक पुराना वीडियो शेयर कर उनपर निशाना साधा। बाला ने लिखा, “वह शीला दीक्षित को लचर और कमजोर सीएम कहते थे और सीएम बनने से पहले दिल्ली के हर वार्ड में 25 कमांडो की भर्ती करने का वादा करते थे। साक्षी की हत्या साहिल ने दिनदहाड़े की है।कहां हैं वो 25 कमांडो अरविंद केजरीवाल?”

SHARE

Must Read

Latest